pawanpagal
................Right from the Heart!!
बुधवार, 24 नवंबर 2010
(६३)मोसम के तकाजे
सावन-भादों में
बरसांत
अच्छी लगती है
माघ में लगातार बरसे
तो कपं-कपी लगती है |
किसी को तू कोहरे में नहाई
दुल्हन सी लगती लगती है
जो फुट-पाथ पर बसर कर रहें हैं
उन्हें "पवन पागल" तू सोतेली लगती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
‹
›
मुख्यपृष्ठ
वेब वर्शन देखें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें