Mere Dil Se.....

सोमवार, 13 दिसंबर 2010

१०५.डंक

साँप के काटने से क्या आदमी मरता है ?
हाँ उसकी दहशत से ज़रूर मरता है
सभी खुशियाँ होने से क्या आदमी मरता है ?
हाँ दिलों में हो चुभन, तो जीते-जी मरता है |
छिपकली के काटने से क्या आदमी मरता है ?
हाँ उसके किसी में गिरने से ज़रूर मरता है
मकड़ी से अच्छा जाला बुनता है आदमी
मकड़ी के बुने जाल से नहीं मरता आदमी |
मच्छर के काटने से क्या आदमी मरता है ?
हाँ चिकनगुनिया से मर सकता है आदमी
एक छोटासा मच्छर आदमी को हिंजड़ा बना देता है
जो चींटी की शे: लगे,तो हाथी भी मारा जाता है|
साँप से कम,बिच्छू से ज्यादा डर लगता है
साँप चेतावनी देकर डशता है,बिच्छू वैसे ही डंक मरता है
सबसे खतरनाक कनखजूरा,जो शरीर में सारे पैर गडा देता है
"पवन पागल"इन सबसे खतरनाक-'आदमी 'जो काटने पर निश्चित मोत देता है |

1 टिप्पणी: