जो आज है, कल नहीं होगा
उसकी चिंता करना जरुरी है
सोच-समझ कर खर्च करना होगा,
भविष्य के लिए 'पानी' को बचाना जरुरी है |
कुदरत से हम हैं,कुदरत हम से नहीं
जिन्दा रहने के लिए,इसे बचाना जरुरी है
बरसातीं पानी को इक्कठा करना होगा,
मुफ्त में मिली 'भविष्यनिधि' को बचाना जरुरी है |
जोर से चलने वाले,फव्वारों को छोड़ना होगा
बाल्टी-डिब्बो का ही उपयोग करना होगा
गीले कपडे से कारें पोंछी जाएँ तो बेहतर,
हर बहते पानी को रोकना जरुरी है |
खेती-बाड़ी,ओर बाग़-बगीचों में
नये आयामों की खोज जरुरी है
पानी के खर्च को सीमाओं में बांधना होगा,
समंदर के खारे पानी को,मीठा बनाना जरुरी है |
सोचो नहीं,अमल करना शुरू करदें
बूंद-बूंद पानी बचाकर,घड़ा भरलें
"पवन पागल"सिमित पानी को अमृत मानना होगा,
असीमित जीवन जीने के लिए,जल को बचाना जरुरी है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें