सदा मुस्कराईये,रूठे हुओं को मनाईये
हाथ आगे बढाईये ,कभी मेरे घर भी आईये
वादा तो निभाईये ,करीब से मत जाईये
बात आगे बढाईये ,कभी तो साथ निभाईये |
सफ़र में साथ चलिये,काँटों को भी अपनाईये
पैरों को तकलीफ दीजिये ,कभी तो जिंदगी का मज़ा लीजिये
फूलों सा महकिये,अच्छाइयों की खुशबु सदा फैलाइये
बुरों को सुधारिये,बुराईयों से दामन बचाइये |
आनें-जानें वाली सांसों पर नजर रखिये
अपने को मोंत से मीलों दूर भगाईये
होसके तो किसी न किसी के होजाईये
गुजरती जिंदगी को करीब से देख लीजीये |
लम्बे सफ़र में,दूर तक साथ जाईये
जो अच्छा लगे,उसे जीवन में अपनाईये
बेवजह किसी को भी मत सताईये
भूल से किसी को सता कर ज़रूर पछताईये |
गल्तीयां कीजिये,पर दुबारा मत कीजिये
अपनी गलतियों की सजा,दूसरों को मत दीजिये
दिल में बुराइयों को जगह मत दीजिये
"पवन पागल"खुल कर सभी को ,गले लगाइये |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें