आँखों में बस गये हैं,वो दूर रहेने वाले,
ऐसे आंसू बन गये, जो न हैं बहेने वाले|
आँखों में-------------------------
कई बातें,जो जुबां से कही नहीं जाती ,
आँखें बंया करती हैं,वो दिल की दास्ताँ|
आँखों में ------------------------
मोहब्बत की,बातें ,आँखों से समझा ने वाले,
आज उसी इशारे के लिए बैठे हैं,तेरे चाहेने वाले|
आँखों में--------------------------------
शराब का नशा थोड़ी देर के लिए,
तेरी आँख का नशा, ज़िन्दगी भर के लिए|
आँखों में----------------------------
हमें बेहोश करके,तू होश में क्यों है?
क्यों जाम तेरे हाथ में है,आँखों से पिलाने वाले ?
आँखों में--------------------------------
आज तू खामोश क्यों है,सदा मुस्कराने वाले,
मार डालेगी तेरी ये ख़ामोशी,ओ जिंदा रहेने वाले|
आँखों में---------------------------------
काश आज तेरे लब खुले होते,आँखों से बात करने वाले,
"'पवन पागल"जुबां हर अफसाना बयां करती,आँखों से बंया करने वाले|
आँखों में---------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें