Mere Dil Se.....

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2010

(३) त्रिकोण

लाल त्रिकोण सरकार ने
जनता को दिया ,
पर,
आज एक नया त्रिकोण
जनता ने सरकार को दिया,
हड़ताल,लूट-पाट,व बंद
कितना अंतर है,
इन दो त्रिकोणों के कोणों में
एक
सुनियोजित परिवार के
विकास में लगा हुआ है,
दूसरा,
सुनियोजित परिवार के,
विनाश में लगा हुआ है|
क्या हम लाल को,
ध्यान में रखेते हुए
सुख,समर्धि व विकास का
हरा त्रिकोण''पवन पागल"
सरकार को नहीं दे सकते?,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें